मुजफ्फरपुर में लूट और गोलीकांड का पर्दाफाश, दो अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद

मुजफ्फरपुर में लूट और गोलीकांड का पर्दाफाश, दो अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद

मुजफ्फरपुर: औराई थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट और गोलीकांड की घटना का मुजफ्फरपुर पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किए गए हैं। इस सफलता के साथ पुलिस ने तीन आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। 

घटना का विवरण
बीते 29 जून 2025 को औराई थाना क्षेत्र के जोका पुल के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट का विरोध करने पर निजामुद्दीन (पिता: स्व. सईदुर्रहमान, निवासी: बभनगामा पश्चिम, थाना औराई, जिला मुजफ्फरपुर) को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित के आवेदन के आधार पर औराई थाना में कांड संख्या 141/25 दर्ज किया गया। 

विशेष पुलिस टीम का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण और अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी-01) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। इस दल में औराई थाना की पुलिस टीम भी शामिल थी। टीम ने मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गहन अनुसंधान शुरू किया। जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी
अनुसंधान के दौरान पता चला कि उसी दिन (29 जून 2025) अपराधियों ने सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट की एक अन्य घटना (कांड संख्या 100/25) को अंजाम दिया था। विशेष टीम ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की।  1 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर औराई थाना क्षेत्र के रामनगर/प्रयागचक को जोड़ने वाली सड़क के पास एक आम के बगीचे में छापेमारी की गई। इस दौरान दो अपराधियों—कृष्णा राज (पिता: नंदकिशोर राय, निवासी: रामनगर) और आकाश कुमार (पिता: रामजनम राय, निवासी: पानापुर), दोनों थाना औराई, जिला मुजफ्फरपुर—को गिरफ्तार किया गया। 

बरामद सामग्री
गिरफ्तार अपराधियों के पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई: 

• औराई थाना कांड संख्या 141/25 में लूटा गया मोबाइल। 
• औराई थाना कांड संख्या 130/25 में चोरी की गई मोटरसाइकिल। 
• बोखरा (सीतामढ़ी) थाना कांड संख्या 100/25 में लूटी गई मोटरसाइकिल। 

• अवैध मादक पदार्थ (गांजा)।
• बरामद मादक पदार्थ के संबंध में औराई थाना में कांड संख्या 142/25 दर्ज किया गया है। 

तीन मामलों का उद्भेदन
इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने तीन आपराधिक मामलों—औराई थाना कांड संख्या 141/25 (लूट और गोलीकांड), औराई थाना कांड संख्या 130/25 (मोटरसाइकिल चोरी), और बोखरा थाना कांड संख्या 100/25 (मोटरसाइकिल लूट)—का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। 

आगे की कार्रवाई
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी है। अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। 

पुलिस की प्रतिबद्धता
वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर ने कहा, “जिले में अपराध नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस तरह की कार्रवाइयां अपराधियों में भय पैदा करने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण हैं।