सफाई मित्रों का सम्मान – केपी पप्पू का ‘चरण वंदन’ ने जीता दिल!

सफाई मित्रों का सम्मान – केपी पप्पू का ‘चरण वंदन’ ने जीता दिल!

मुजफ्फरपुर, 09 सितंबर 2025, मुजफ्फरपुर नगर निगम के वार्ड 21 के पार्षद केपी पप्पू ने सफाई मित्रों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एक भावनात्मक “चरण वंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पार्षद ने स्वच्छता कर्मियों के चरण धोकर उन्हें गमछा ओढ़ाया और उनके अमूल्य योगदान के लिए हृदय से आभार जताया। 

कार्यक्रम की शुरुआत में 44 पुरुष सफाई मित्रों को कुर्ता-पायजामा और 8 महिला सफाई मित्रों को साड़ी, पेटीकोट और ब्लाउज की एक समान पोशाकें प्रदान की गईं। एक जैसे परिधानों में सजे ये सफाई मित्र अनुशासित और सुंदर दिखाई दिए। इसके अलावा, बाबा गरीबनाथ का प्रसाद नैवेद्यम और परफ्यूम भी वितरित किए गए, जिसने कार्यक्रम को और विशेष बना दिया। 

पार्षद केपी पप्पू ने अपने संबोधन में कहा, “एक पार्षद की प्रतिष्ठा और छवि इन सफाई मित्रों की मेहनत और लगन पर टिकी है। आज मुझे मुजफ्फरपुर में जो सम्मान मिलता है, वह इन असली नायकों के परिश्रम का फल है।” भावुक होते हुए उन्होंने शहरवासियों से अपील की, “अपना कचड़ा सिर्फ सफाई मित्र को ही दें, ताकि हमारा शहर स्वच्छ और स्वस्थ्य रहे।” 

इस पहल ने न केवल सफाई मित्रों के योगदान को उजागर किया, बल्कि समाज में उनके सम्मान को बढ़ाने की दिशा में एक मिसाल भी पेश की। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की खूब तारीफ हो रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि यह कदम अन्य क्षेत्रों में भी प्रेरणा बन सकता है।