मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में जुब्बा सहनी पार्क के समीप स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम का जल्द ही नये सिरे से निर्माण होने जा रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए 13.67 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी है। नगर विकास और आवास विभाग ने वित्तीय वर्ष के अंत में सहायक अनुदान के रूप में 1 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। अब नगर निगम इस ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण के लिए तेजी से टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।
सांस्कृतिक गतिविधियों को मिलेगा नया आयाम
आम्रपाली ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण मुजफ्फरपुर के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। लंबे समय से शहर में एक आधुनिक और सुविधायुक्त ऑडिटोरियम की कमी खल रही थी, जिसके चलते बड़े सांस्कृतिक आयोजनों और कार्यक्रमों की मेजबानी में दिक्कतें आती थीं। यह नया ऑडिटोरियम न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि शहर के लिए एक प्रमुख आयोजन स्थल के रूप में भी उभरेगा।
मंत्री ने निभाया वादा
मंत्री नितिन नवीन ने अपने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान महापौर निर्मला साहू और नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुरोध पर ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण और घिरनी पोखर के सौंदर्यीकरण का वादा किया था। अब सरकार ने दोनों परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है, जो मुजफ्फरपुर के विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ये दोनों प्रोजेक्ट लंबे समय से लंबित थे, जिन्हें अब गति मिली है।
महापौर की प्रतिक्रिया
महापौर निर्मला साहू ने कहा, “मंत्री नितिन नवीन ने अपने दौरे के दौरान ही इसकी घोषणा की थी। मेरे अनुरोध पर उन्होंने शहर में एक भव्य ऑडिटोरियम की जरूरत को समझा। इस पुनर्निर्माण से मुजफ्फरपुर के नागरिकों को काफी फायदा होगा।
नगर आयुक्त का बयान
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा, “मुजफ्फरपुर को जल्द ही कई और बड़ी परियोजनाएं मिलेंगी। सरकार इन योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से मंजूरी दे रही है, जो शहर के विकास के लिए शुभ संकेत है। टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।