Ganga Dussehra 2021: हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के बीच गंगा दशहरा का विशेष महत्त्व है. गंगा दशहरा का पर्व 20 जून 2021 को होगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर ऋषि भागीरथी के अथक प्रयासों से मां गंगा (Maa Ganga) का धरती पर अवतरण हुआ था. इस लिए इस दिन को गंगा दशहरा मनाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने और मां गंगा की आराधना करने से व्यक्ति के सभी पाप कर्मों का नाश होता है.

आइये जानें गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्त्व.

गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त :

  • दशमी तिथि आरंभ 19 जून 2021 को शाम 06 बजकर 50 मिनट पर
  • दशमी तिथि समाप्त 20 जून 2021 को शाम 04 बजकर 25 मिनट पर

पूजा विधि

गंगा दशहरा के दिन प्रातःकाल उठकर गंगा जी में स्नान करें. यदि यह संभव न हो तो स्नान करने वाले पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. उसके बाद सूर्य देव को गंगा जल मिले जल से अर्घ्य डालें. उसके बाद घर में पूजा स्थल पर जाकर दीप प्रज्वलित करें. उसके बाद सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें. अब गंगा आरती करें. इस दिन व्रत रखना उत्तम फलदायक होता है. भगवान शिव की पूजा करें.

गंगा दशहरा का महत्त्व

गंगा दशहरा के दिन जो भी व्यक्ति विधि-विधान से गंगा नदी में या किसी भी पवित्र नदी या कुंड में स्नान कर अपनी श्रद्धा के अनुसार दान करें तो उसे न केवल अपने सभी पापों से मुक्ति मिलती है, बल्कि उसे कई महायज्ञों के समान पुण्य भी प्राप्त होता है. धार्मिक मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजा – अर्चना से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *