मुजफ्फरपुर, रविवार को महाकाल सेवा दल की ओर से सिकंदरपुर सीढीघाट से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा की पूजा और गंगा महाआरती पंडित दिवाकर झा, पंडित नीरज झा और पंडित राजेन्द्र झा ने की। साथ ही शोभायात्रा का आकर्षण शिव जी के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन महाकालेश्वर की पालकी यात्रा रही.
महाकाल की पूजा-अर्चना व आरती कर शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले जिसे बिहार सरकार के भूमी-सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसुरत राय ने अपने कांधे पर रखकर घुमाया और कहा कि दो साल बाद महाकाल की शोभायात्रा और श्रावणी मेला लगा है लाखो कांवरिया बाबा गरीबनाथ का जलार्पण करेंगे जिसे लेकर जिले वासियो मे काफी उत्साह है।

शोभायात्रा सिकंदरपुर सीढीघाट से सरैयागंज टावर, जवाहरलाल रोड, कल्याणी, हरिसभा चौक, छोटी कल्याणी, दीपक सिनेमा रोड, पुरानीबाजार, बनारस बैंक चौक, दुर्गास्थान होते हुए गरीबनाथ मंदिर डमरू-झाल, ढोल-मृडंग और शंख-त्रिशूल के साथ बाजे गाजे के साथ पहुंचा जहा हजारो दल के स्वयंसेवको ने बुढी गंडक के जल को बाबा पर जलार्पण किया।

शोभायात्रा मे शिव-पार्वत्ती, श्रीगणेश, मां काली, गरीबनाथ श्रृंगार के विभिन्न स्वरूप सहित विभिन्न देवी-देवताओ के प्रतिमा के साथ साथ घोडे, अनील महाकाल की झांकी मंडली और महाकाल की शिवलिंग शामिल था। इस दौरान जगह जगह पर विभिन्न संगठनो के द्वारा पुष्पवर्षा कर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर यात्रा का स्वागत भी किया गया।

इस दौरान नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी, निवर्तमान मेयर राकेश कुमार पिंटू, पुर्व विधायक केदार गुप्ता, बेबी कुमारी, आरबीबीएम प्राचार्य डाॅ ममता रानी, पुर्व उपमेयर विवेक कुमार, दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी, संरक्षक प्रभात कुमार, नथुनी महतो, कुणाल श्रीवास्तव, प्रकाश चौहान, मनीष चौधरी, अजीत पटेल, प्रवीण चौधरी, पंडित विनोनानंद झा, पंडित अजय झा, पंडित, रोहित, पंडित कौशल झा, पंडित धर्मेश झा, आकाश सिंह राजपूत, गोपी, सूरज सहित हजारो दल के स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Advertisment

