पटना, Chhath Puja 2021 Sunrise Timing बिहारी जनमानस के सबसे बड़े पर्व छठ (Chhath) का सबसे अहम पड़ाव है। बुधवार को व्रतियों ने पटना सहित तमाम शहरों में गंगा और अन्‍य नदियों के साथ ही तमाम जलाशयों के किनारे और अपने घरों पर भी अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य (Evening Arghya) दिया। इसके बाद व्रती गुरुवार को प्रात:कालीन अर्ध्‍य (Morning Arghya) देंगे। छठ पूजा के अर्ध्‍य में समय का ख्‍याल रखना बेहद महत्‍वपूर्ण माना जाता है।

पंडित कामता नाथ ओझा ने बताया कि छठ व्रत में अस्‍त होते व ऊगते सूर्य को अर्ध्‍य देने के दौरान यह ख्‍याल रखना चाहिए कि सायंकालीन अर्ध्‍य सूर्यास्‍त के पहले व प्रात:कालीन अर्घ्‍य सूर्याेदय के समय दिए जाएं। अक्षांश और देशांतर के मुताबिक हर गांव और शहर में सूर्योदय और सूर्यास्‍त के समय अलग-अलग होते हैं।

मौसम साफ रहने से नहीं होगी परेशानी

बिहार के ज्‍यादातर हिस्‍सों में छठ व्रत के सायंकालीन अर्घ्‍य के वक्‍त आसमान साफ रहा। प्रात:कालीन अर्घ्‍य के वक्‍त भी मौसम साफ रहने की उम्‍मीद है। इससे सूर्य को आसानी से देखा जा सकेगा। अगर आपको सूर्योदय और सूर्यास्‍त के पक्‍के समय की जानकारी नहीं है या आपके पास घड़ी नहीं है तो भी आप अपनी आंखों से भी आसानी से सूर्योदय देख कर अर्घ्‍य दे सकेंगे। भगवान सूर्य को अर्घ्‍य देने का बेहतर समय तब है, जब नजरें आसानी से उनपर टिक रही हों और उनकी रोशनी पीलापन की बजाय लालिमा लिये हुए हो।

प्रमुख शहरों में सूर्योदय का समय (11 नवंबर)

पटना – 6.04 बजे
गया – 6.03 बजे
भागलपुर – 5.56 बजे
पूर्णिया – 5.55 बजे
मुजफ्फरपुर – 6.04 बजे
दरभंगा – 6.02 बजे
सुपौल – 5.59 बजे
नालंदा – 6.02 बजे
प्रमुख शहरों में सूर्यास्‍त का समय (10 नवंबर)

पटना – 5.03 बजे
गया – 5.05 बजे
भागलपुर – 4.56 बजे
पूर्णिया – 4.53 बजे
मुजफ्फरपुर – 5.01 बजे
दरभंगा – 4.59 बजे
सुपौल – 4.56 बजे
नालंदा – 5.02 बजे

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *