क्रिसमस को लेकर शहर स्थित चर्च देर रात तक गुलजार रहे। लोग सुबह से लेकर शाम तक चर्च को सजाने में लगे रहे। प्रभु के स्वागत में चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। वहीं, घरों में श्रद्धालुओं ने गीत-संगीत से प्रभु यीशु का बखान किया। रात में घड़ी की सूई 12 पर जाते ही चर्च व घर मेरी क्रिसमस से गूंज उठे। खामोश रात की ठंडी हवाओं से आयी फरिश्तों की मीठी आवाज, तारण दाता हमारा पैदा हुआ ….., जो क्रूस पे कुर्बान है, वो मेरा मसीह है हर जख्म जो उसका है, वो मेरे गुनाह का है…, आदि गीतों से श्रद्धालुओं ने रात को यादगार बनाया। मिस्सा जन्म समारोह का पाठ हुआ। कैंडल थामे श्रद्धालुओं प्रार्थना के बाद कैरोल गीत प्रस्तुत किए। चर्च में माता मरियम की आकर्षक झांकी सजाई गई।

लेनिन चौक स्थित सेंट फ्रांसिस आसीसी चर्च, चक्कर मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च व गोशाला रोड स्थित जैक्सन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च बिजली के रंग- बिरेंगे रोशनी से गुलजार रहा। प्रभु के जन्म के खुशी में चर्च को विशेष तौर पर सजाया गया। कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर लेनिन चौक चर्च में समिति श्रद्धालु पहुंचे। गोशाला चर्च के पास्टर जगदीश मसीह ने बताया कि क्रिसमस पर शनिवार को सुबह नौ बजे विशेष प्रार्थना आयोजित की जाएगी। इसे लेकर चर्च को विशेष तौर पर सजाया गया है। विशेष प्रार्थना के बाद आम श्रद्धालु चर्च में प्रार्थना कर सकेंगे। चक्कर स्थित चर्च के फादर विरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह आठ बजे विशेष प्रार्थना सभा होगी।

घरों में उत्सवी माहौल, सजा क्रिसमस ट्री :

क्रिसमस को लेकर इसाई समुदाय के घरों में उत्सवी माहौल रहा। लोगों ने क्रिसमस ट्री सजाए। लोगों ने दिनभर नए कपड़े के अलावा केक आदि की खरीदारी की। क्रिसमस को लेकर घरों को भी सजाया गया। रंग बिरंगे लाइट के अलावा घरों में तारे लगाए गए। चक्कर रोड, पुरानी गुदरी रोड, मालीघाट, लेनिन चौक व गोशाला रोड आदि इलाकों में खास चहल पहल रही। सबसे अधिक बच्चों में उत्साह दिखा।

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *