मुजफ्फरपुर। जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर बैंक में कार्यरत दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें ड्यूटी पर लौटने के लिए दानापुर से मुजफ्फरपुर आ रही थीं।
बैंक पीओ थीं दोनों बहनें
मृतकों की पहचान श्वेता और श्रुची के रूप में हुई है। श्वेता मुजफ्फरपुर के केनरा बैंक में कार्यरत थीं जबकि छोटी बहन श्रुची स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) नौकरी कर रही थीं। परिवार के मुताबिक दोनों छुट्टी के बाद सोमवार को ट्रेन से मुजफ्फरपुर लौट रही थीं।
हादसे का दर्दनाक मंजर
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेन जैसे ही भगवानपुर ओवरब्रिज के पास धीमी हुई, दोनों बहनों ने उतरने की कोशिश की। तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रेन गुजरी और दोनों उसकी चपेट में आ गईं। घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
श्वेता की शादी मधुबनी में हुई थी और उनके पति डिफेंस सर्विस में कार्यरत हैं। सूचना मिलते ही परिजन मुजफ्फरपुर पहुंचे और दोनों शवों की पहचान की। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच में खुलासा
सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि हादसा चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में हुआ। मौके से दोनों के बैंक आईडी कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कॉल डिटेल के आधार पर ही परिजनों को सूचना दी गई।
पूरे शहर में गम का माहौल
इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर के बैंकिंग सेक्टर में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों बहनों को काबिल और मेहनती कर्मचारी के रूप में जाना जाता था। सहकर्मी भी इस खबर से स्तब्ध हैं।

Posted inBihar muzaffarpur News