मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है! गुरुवार की शाम एक बार फिर बेखौफ लुटेरों ने शहर को दहला दिया। सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियारों के बल पर सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया। लुटेरों ने कैश काउंटर से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और कर्मचारी के साथ बर्बर मारपीट कर मौके से फरार हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है, और पुलिस के लिए खुली चुनौती बन गई है।
फिल्मी स्टाइल में लूट, कर्मचारी को बनाया निशाना
जानकारी के मुताबिक, शाम के वक्त एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। हथियारों से लैस इन लुटेरों ने पहले कर्मचारियों को डराया-धमकाया, फिर पिस्टल की नोक पर कैश काउंटर खुलवाकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं, विरोध करने पर बदमाशों ने पंप कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। लूटपाट के बाद लुटेरे बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए। पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश गायब हो चुके थे।
https://x.com/TirhutNow/status/1912909776331350357?t=NKG0YTHgsJODBliq9oiHSA&s=19
पुलिस हरकत में, CCTV फुटेज से तलाश
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार और नगर SDPO टू विनीता सिन्हा फौरन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और पेट्रोल पंप पर लगे CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किया। फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन बेखौफ अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
इलाके में दहशत, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
इस सनसनीखेज लूट ने मुजफ्फरपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और वे पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। हाल के दिनों में जिले में लूट, हत्या और चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे आम जनता में डर का माहौल है।
क्या कहती है पुलिस?
सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया, “हमने CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया है और लुटेरों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” वहीं, नगर SDPO विनीता सिन्हा ने कहा, “यह एक गंभीर मामला है, और हम इसे प्राथमिकता पर ले रहे हैं। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”