टोल फ्री नंबर 181 पर शिकायत के बाद पारू प्रखंड के फिरोजपुर गांव में जांच टीम ने लिया एक्शन, बालिका पक्ष ने दी लिखित सहमति
मुजफ्फरपुर जिले में वन स्टॉप सेंटर की सक्रियता ने एक नाबालिग लड़की को बाल विवाह के बंधन में बंधने से बचा लिया। वन स्टॉप सेंटर के टोल फ्री नंबर 181 पर मिली शिकायत के आधार पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पारू प्रखंड के फिरोजपुर गांव में एक जांच टीम भेजी। यह शिकायत शाइस्ता परवीन नाम की नाबालिग लड़की से जुड़ी थी, जिसका बाल विवाह 8 अप्रैल को होने की सूचना थी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पारू, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पारू और महिला बाल विकास निगम की प्रतिनिधि की एक टीम गठित की गई। टीम ने फिरोजपुर गांव के वार्ड नंबर 13 में पहुंचकर मामले की गहन जांच की। जांच के दौरान टीम ने बालिका के पिता, बहन, भाभी और ग्रामीणों से बातचीत की। दोनों पक्षों के बीच हुई चर्चा के बाद बालिका पक्ष ने यह स्पष्ट किया कि लड़की अभी नाबालिग है, इसलिए उसकी शादी को टाल दिया जाएगा।
बालिका पक्ष ने दूरभाष के जरिए दूसरे पक्ष को सूचित किया कि शादी तभी होगी, जब लड़की बालिग हो जाएगी। इसके साथ ही, इस आशय का लिखित आश्वासन भी जांच टीम को सौंपा गया। इस कार्रवाई से नाबालिग लड़की को बाल विवाह से मुक्ति मिली।
वन स्टॉप सेंटर का टोल फ्री नंबर 181 महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है, जहां कोई भी महिला अपनी शिकायत या समस्या दर्ज कर नियमानुसार सहायता प्राप्त कर सकती है। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि समय पर की गई शिकायत और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई समाज में व्याप्त कुरीतियों को रोकने में प्रभावी हो सकती है।