वैशाली में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़: 9 पुरुष गिरफ्तार, 14 महिलाएं मुक्त, कार-बाइक सहित लाखों की बरामदगी

वैशाली में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़: 9 पुरुष गिरफ्तार, 14 महिलाएं मुक्त, कार-बाइक सहित लाखों की बरामदगी

वैशाली, 03 मई 2025: वैशाली पुलिस ने खरौना पोखर के होटलों में चल रहे देह व्यापार के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, वैशाली के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 (लालगंज) के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में 9 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 8 ग्राहक और 1 होटल कर्मी शामिल हैं, जबकि 14 महिलाओं को देह व्यापार और वैश्यावृत्ति से मुक्त कराया गया।

छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए लोगों से 1 कार, 8 बाइक, 24 मोबाइल, 40,891 रुपये नकद, सौंदर्य प्रसाधन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। वैशाली थाने में कांड संख्या 256/25 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू हो गई है। फरार होटल मालिकों और अन्य कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई FSL टीम, अंचलाधिकारी वैशाली, अंचल पुलिस निरीक्षक लालगंज और अन्य थानों के पुरुष-महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से की गई। यह कार्रवाई समाज में व्याप्त इस गैरकानूनी धंधे के खिलाफ कड़ा संदेश देती है।