महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी से होंगी जुलूस की निगरानी।

महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी से होंगी जुलूस की निगरानी।

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की। साथ ही बैठक में सड़क सुरक्षा समिति, भूमि विवाद मामलों के समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि, मद्यनिषेध, लोक शिकायत, खनन टास्क फोर्स, नीलामपत्रवाद आदि की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।

महाशिवरात्रि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्तादेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है। अधिकारीद्वय ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने तथा निर्धारित दायित्व के तहत विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया है। इस पर्व के अवसर पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शोभायात्रा/ जुलूस को निर्धारित रूट से ही जाने की व्यवस्था करने तथा रूट लाइन का सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी से भी जुलूस की निगरानी की जाएगी। इसके अतिरिक्त वीडियोग्राफी की व्यवस्था तथा नियंत्रण कक्ष द्वारा सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की की व्यवस्था की गई है।

अफवाह फैलानेवाले, सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले तथा विद्वेष फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर गलत, भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी तथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा लगातार मॉनिटरिंग कर विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया गया है।

अधिकारीद्वय ने मंदिरों/ शिवालयों मैं भीड़ प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक ओर  पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है तो दूसरी ओर श्रद्धालुओं से भी मंदिरों के भीतर एवं बाहर भीड़ से बचने,संयम रखने तथा प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया गया है।

भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से थानों पर मामलों की सुनवाई की जा रही है। इसके लिए सरकारी निदेशानुसार समाधान पोर्टल पर सभी केस की प्रविष्टि की जानी है। इसके लिए सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से बैठकर समाधान पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी साप्ताहिक समीक्षा करने तथा जरूरत के अनुसार अंचल/ थाना का विजिट कर आवश्यक सुधार एवं प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है।

आम जनता को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत नियत समयावधि में शिकायत का निपटारा करने तथा न्याय दिलाने हेतु लोक प्राधिकारों को स्वयं अथवा प्राधिकृत प्रतिनिधि को सुनवाई में अवश्य भाग लेने का निर्देश दिया गया है। दो बार अनुपस्थित रहने पर तीसरी बार सुनवाई से अनुपस्थित लोक सूचना पदाधिकारी का वेतन बंद कर दिया जाएगा तथा पुनः अनुपस्थित रहने पर प्रपत्र ‘क’ गठित किया जाएगा।

आगामी होली त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शराब के उत्पादन, परिवहन,बिक्री एवं सेवन पर रोक लगाने हेतु पुलिस एवं मद्य निषेध  द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान तेज करने तथा कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लगातार मॉनीटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दियागया है। इसके अतिरिक्त छापेमारी के दौरान जब्त शराब का नियमानुसार शीघ्र विनष्टीकरण करने तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मॉनिटर कर विनष्टीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर नीलाम पत्रवाद का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। विदित हो कि जिला अंतर्गत लगभग 750 करोड रुपए की राशि की वसूली हेतु नीलामपत्रवाद के तहत कार्रवाई जारी है तथा जिला पदाधिकारी के स्तर से लगातार साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति लाई जा रही है।

जिलाधिकारी ने भूमिहीनों के प्रति संवेदनशील होने तथा उन्हें भूमि का पर्चा निर्गत कर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया है।

जिलाधिकारी ने सड़कों पर वाहनों के सुरक्षित एवं सुचारु परिचालन सुनिश्चित करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यातायात नियमों का आम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर बल दिया। परिवहन विभाग द्वारा यद्यपि जागरूकता रथ के माध्यम से प्रत्येक अंचल में यातायात नियमों से आम लोगों को जागरुक एवं प्रेरित किया जा रहा है। दूसरी ओर जगह-जगह पर वाहनों की भी सघन जांच कर विधिसम्मत एवं अपेक्षित कार्रवाई करने तथा जुर्माना कर राशि की वसूली की जा रही है।


बैठक में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम श्रेयाश्री अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी थानाध्यक्ष जुड़े हुए थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *