जाम मुक्त मुजफ्फरपुर की तैयारी: डीएम की हाई-लेवल मीटिंग में वेंडिंग जोन, वन-वे रूट और मल्टी लेवल पार्किंग पर बड़ी पहल

जाम मुक्त मुजफ्फरपुर की तैयारी: डीएम की हाई-लेवल मीटिंग में वेंडिंग जोन, वन-वे रूट और मल्टी लेवल पार्किंग पर बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर, 22 नवम्बर — लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव और शहर में आए दिन होने वाली जाम की समस्या को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी तथा विधायक रंजन कुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान अल्पकालीन और दीर्घकालीन—दोनों स्तरों पर एक व्यापक ट्रैफिक सुधार रोडमैप तैयार करने पर विस्तार से चर्चा हुई।


शहर को ट्रैफिक जोन में बांटने और कलर कोडिंग का निर्देश

अनियंत्रित ऑटो और ई-रिक्शा संचालन शहर की जाम समस्या का प्रमुख कारण बताया गया। समाधान के तहत जिलाधिकारी ने पूरे शहरी क्षेत्र को अलग-अलग जोन में विभक्त करने और प्रत्येक जोन की रूट क्षमता का सर्वे कराने का निर्देश दिया।
प्रत्येक रूट को अलग रंग (कलर कोड) दिया जाएगा, जिसके अनुरूप ही ऑटो व ई-रिक्शा का संचालन सुनिश्चित होगा।
इस व्यवस्था को लागू कराने की जिम्मेदारी नगर पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई।



वेंडिंग जोन की पहचान—सड़क किनारे दुकानों का मिलेगा विकल्प

सड़क किनारे लगने वाली अनियंत्रित दुकानों के कारण होने वाले रोज़ाना जाम को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने उचित स्थानों पर वेंडिंग जोन विकसित करने का निर्देश दिया। स्पष्ट सीमांकन के साथ दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे सड़क पर भीड़भाड़ कम होगी और यातायात सुगम रहेगा।


मुख्य चौक-चौराहों पर बढ़ाई जाएगी पुलिस तैनाती

मोतीझील, अघोरिया बाजार, हरीसभा चौक, कलमबाग चौक, माड़ीपुर, सहित सभी भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
बेतरतीब खड़े किए जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा और ठेला गाड़ियों पर रोक के लिए पुलिस कर्मियों को हैंडहेल्ड मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि मौके पर ही चालान की कार्रवाई हो सके।


वन-वे सिस्टम, माइकिंग और ट्रैफिक पोस्ट का प्रस्ताव

बैठक में भीड़ वाले मार्गों को वन-वे घोषित करने, नो-पार्किंग जोन बनाने, जागरूकता बढ़ाने के लिए माइकिंग करने और महत्वपूर्ण स्थानों पर नए ट्रैफिक पोस्ट स्थापित करने जैसे उपायों पर सहमति बनी।


दीर्घकालीन समाधान: मल्टी लेवल पार्किंग की तैयारी

जिलाधिकारी ने शहर में बढ़ते वाहनों को देखते हुए मल्टी लेवल पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया।
यह परियोजना भविष्य में शहर की पार्किंग और ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान साबित हो सकती है।


स्वच्छता, सड़क सुरक्षा और रोशनी व्यवस्था पर भी जोर

केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने बैठक में कहा कि ट्रैफिक सुधार के साथ-साथ शहर की स्वच्छता, बाहर के क्षेत्रों में कचरा निस्तारण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति और अपराध नियंत्रण के लिए अंधेरे क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।


नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने कहा कि आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
साथ ही, मोटर वाहन अधिनियम के तहत सघन वाहन जांच अभियान चलाकर उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में विधायक रंजन कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण, अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) सुधीर कुमार सिन्हा, एसडीओ (पूर्वी) तुषार कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर विस्तृत कार्य योजना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।