उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के 28 सितंबर को चामुंडा मंदिर दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार शाम को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपराष्ट्रपति मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
डीएम ने अधिकारियों को मुख्य सड़क से हेलीपैड तक निर्माण कार्य को तत्काल और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर में अतिक्रमण हटाने और चारों ओर ईंट सोलिंग कराने के आदेश भी दिए गए। नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए डीएम ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।
वहीं, एसएसपी सुशील कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानेदारों को कड़े निर्देश दिए। शुक्रवार को सीओ के नेतृत्व में मंदिर परिसर से अवैध दुकानों को हटाया गया, ताकि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता हो। मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी और सुरेश साह ने भी तैयारियों की जानकारी प्रशासन को दी।
स्थानीय लोगों में उत्साह है कि उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान चामुंडा स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा हो सकती है। बता दें कि 1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी चामुंडा मंदिर का दौरा कर चुके हैं। इस दौरे से क्षेत्र में पर्यटन और धार्मिक महत्व को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।