पटना, इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया है. और एक नया गठबंधन तैयार किया है. उन्होंने बसपा के साथ महागठबंधन का किया एलान किया है इसमें जनवादी पार्टी सोशलिस्ट पार्टी भी शामिल हुआ है. इस मौके पे उन्होंने नीतीश कुमार पे जम के हमला बोला. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की नीतीश कुमार ने 15 साल में बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है इस लिए बिहार को नीतीश कुमार मुक्त करना जरूरी है. आज के विपक्ष से नीतीश को हटाना संभव नहीं ऐसे में नया गठबंधन जरूरी था.
उपेन्द्र कुशवाहा ने बसपा के साथ सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया. उन्होंने चिराग को भी न्योता दिया और कहा कि इस गठबंधन में जो आना चाहें सबका स्वागत है. रालोसपा में मची भगदड़ पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमने अपनी नाव मंझधार से निकाल ली है, लेकिन जो कमजोर दिल वाले हैं वो उतरकर भाग रहे हैं. कुशवाहा एक साथ लालू और नीतीश दोनों पे बरसे, उन्होंने कहा की दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लालू के समय में शिक्षा व्यवस्था कैसी थी इससे समझ सकते हैं कि वे अपने दोनों बेटों को मैट्रिक भी पास नहीं करवा पाये.