आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों बिहार की सियासत में काफी चर्चा में हैं. मंगलवार को तेज प्रताप ने अपने खिलाफ हो रही साजिशों को नाकाम करने के लिए तय किया कि वो अब 10 सर्कुलर रोड वाले आवास में रहेंगे जो कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का है. इसी कड़ी में वो देर रात इस आवास पहुंचे और यहीं पर रात भी गुजारी. जिसके बाद अब वो अपने एक ‘स्टिंग’ ऑपरेशन को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. तेज प्रताप ने बुधवार को एक पत्रकार को इंटरव्यू देने के लिए घर पर बुलाया, मगर तेज प्रताप के यहां पहुंचने के बाद वह पत्रकार इतना घबरा गया कि वह वहां से भाग खड़ा हुआ. इस पूरी घटना का तेज प्रताप यादव ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.

हुआ यूं कि पटना के एक स्थानीय यूट्यूबर ने तेज प्रताप का इंटरव्यू लेने के लिए उनसे बात की और उनके घर पहुंच गया, मगर तेज प्रताप ने कहा कि वह पहले उनसे अकेले में बात करेंगे और वह अपना कैमरा और माइक बाहर रख कर आए.

इसी दौरान जब यूट्यूबर तेज प्रताप के घर से बाहर निकला तो वह सीधा अपनी गाड़ी में बैठा और वहां से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर चला गया. ऐसे में भागते हुए यूट्यूबर का तेज प्रताप ने पीछा किया और फिर जीतन राम मांझी के घर पहुंच गए जहां पर उसे यूट्यूबर की गाड़ी बाहर खड़ी थी.

इस पूरी घटना का वीडियो बनाते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वह यूट्यूबर दरअसल, जीतन राम मांझी के इशारे पर उनके खिलाफ साजिश कर रहा है. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनको बदनाम करने की पूरी साजिश मांझी के घर पर ही होती है.

तेज प्रताप ने जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो इस पर प्रतिक्रियाएं आने लगी और फिर जीतन राम मांझी की पार्टी के तरफ से पार्टी के महासचिव डॉ. दानिश रिजवान सामने आए और तेजप्रताप पर दलित यूट्यूब ब्लॉगर को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

वहीं यूट्यूबर ने अपना बयान भी जारी किया है. यूट्यूबर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कॉल कर के इंटरव्यू के लिए बुलाना और कैमरा/माइक बाहर रखने बोल के असामाजिक तत्व की तरह व्यवहार करना, ये लालू जी की विचारधारा के विपरीत है. लालू जी ने दलितों को ताकत दी. तेज प्रताप जी, आप लालू जी के सुपुत्र हैं, इसलिए हमने आपको माफ करने का काम किया.’

इनपुट : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *