पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का आज जन्मदिन है. उनके लिए बधाई और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. वहीं तेजस्वी अपने जन्मदिन (Tejashwi Yadav Birthday )पर बुधवार को पटना के ज्ञान भवन में पंचायती राज विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने खास अंदाज में तेजस्वी को जन्मदिन विश किया.

मुख्यमंत्री की बधाई

ज्ञान भवन के बाहर सबसे पहले तो तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश के पैर छूते और गले मिलते नजर आए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तेजस्वी ने गुलदस्ता भेंट किया. नीतीश ने कहा क्या जी आज जन्मदिन है आपका. उनसे हाथ मिलाया. तभी तेजस्वी ने नीतीश के पैर छूए और गले मिले. दोनों हंसते हुए अंदर चले गए.

आरजेडी ने कहा तेजस्वी का यह जन्मदिन नियुक्ति पत्र वाला

इसके बाद नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए. वहां सभी ने उनको जन्मदिन की बधाई दी. आरजेडी के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी हुआ है. इसमें लिखा है “पंचायती राज विभाग एवं विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी, नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए! तेजस्वी जी की यह जन्मदिन रही नियुक्ति पत्र वाली!”

मुख्यमंत्री ने कहा सभी लोग हाथ उठाकर और खड़े होकर बधाई दें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज्ञान भवन में चल रहे कार्यक्रम में सभी लोगों को खड़े होकर तेजस्वी को बधाई देने की बात कही. स्टेज पर भी तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर भी छूए. नीतीश कुमार ने कहा कि सब कोई हाथ उठाकर बधाई देवइ. खड़ा होकर देवइ बधाई. पूरा हॉल हंसी और बधाइयों से गूंज उठा.

हमारा ध्यान बिहार के युवाओं पर ही केंद्रित

इस कार्यक्रम में कई लोगों को नियुक्ति पत्र दी गई. साथ ही तेजस्वी ने संबोधित करते हुए कहा कि खुशी की बात है दोनों विभाग में नियुक्ति पत्र वितरण हुआ. दोनों विभागों का बोझ हल्का हुआ. कहा कि हमारा ध्यान बिहार के युवाओं पर ही केंद्रित है. यहां सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग में जितने भी रिक्त पद हैं उनको भरने का काम करें. मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.

केंद्र भी बिहार सरकार का ये तरीका अपना रही

तेजस्वी ने कहा कि कम संसाधन होने के बाद भी बिहार में इतना काम हो रहा. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में कितनी पद खाली हैं ये उनको बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को देखकर केंद्र सरकार भी ये काम कर रही है. ये बिहार के लिए गौरव की बात है. तेजस्वी ने कहा कि हम लाखों लोगों को रोजगार देंगे.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *