ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित एक विवाह भवन में शराब पार्टी की सूचना पर विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देख सभी आरोपित वहां से भाग निकले। इस दौरान कमरे से शराब की दो खाली बोतल, एक बोतल में आधी शराब, कई ग्लास, सोडा व पानी की बोतल जब्त की गई। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है।

मामले में ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के बयान पर वार्ड पार्षद राकेश कुमार व विवाह भवन के केयरटेकर दामोदरपुर के मोहम्मद मकसूद को आरोपित किया गया है। राकेश मेयर पद का पूर्व प्रत्याशी है। प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने उल्लेख किया कि शनिवार की देर रात लक्ष्मी चौक स्थित पारस महल विवाह भवन में कुछ लोगों द्वारा शराब का सेवन किया जा रहा है। वार्ड पार्षद सहित कई लोग वहां शराब पी रहे हैं। वरीय अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए विवाह भवन में छापेमारी की गई। परिसर में बने भवन में दो कमरे हैं। बारी-बारी से दोनों कमरे की तलाशी ली गई। इस दौरान पूरब की ओर वाले कमरे से पुलिस ने शराब की दो खाली बोतल बरामद की। साथ ही टेबल पर रखा एक शराब की बोतल आधा खाली (250-300 एमएल) भी बरामद की गई। इसके अलावा पानी का एक बोतल, सोडा की खाली बोतल और कई ग्लास मिले। कहा जा रहा कि मद्य निषेध की सूचना पर विशेष टीम ने छापेमारी की थी। इधर शराब बरामदगी के बाद थाने स्तर से लेकर ऊपर के अधिकारियों तक कई जनप्रतिनिधियों की पैरवी आनी शुरू हो गई। इसके कारण दो दिनों तक मामला दबा रहा। सोमवार को जब मामला प्रकाश में आया तो निगम की राजनीति में हलचल मच गई। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि वार्ड पार्षद समेत दो पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

मेरे खिलाफ की जा रही राजनीतिक साजिश : पार्षद

वार्ड तीन के पार्षद राकेश कुमार ने कहा है कि राजनीतिक साजिश के तहत शराब मामले में फंसाया गया है। वे महापौर चुनाव के प्रत्याशी हैं। पहले भी महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं। कहा है कि भवन को किराया पर दिया था। वहां से शराब मिलने पर उनके खिलाफ भी मुकदमा कर दिया गया है, यह ठीक नहीं है। न्यायालय पर उनको पूरा भरोसा है। जल्द ही सच सामने होगा।

ब्रह्मपुरा में विवाह भवन के एक कमरे से शराब बरामद की गई है। कमरे को सील कर दिया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वार्ड पार्षद की भूमिका की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी- जयंत कांत, एसएसपी

Source : Dainik Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *