बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतिम चरण का चुनाव 7नवंबर को होना है. जिसका प्रचार का आज आखिरी दिन था. तीसरे और अंतिम चरण मे कुल 78 सीटों के मतदान होना है. और आज आखिरी दिन पूर्णिया से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये घोसणा कर दी की ये उनका आखिरी चुनाव है. और अब प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता के नाम पत्र लिखा है. जिसमे पीएम मोदी ने बिहार की जनता से अपील की है की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को वोट दें और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका दें. पीएम मोदी ने कहा कि अमीर हो गरीब, युवा, बुजुर्ग, किसान जिस तरह से सभी लोग आशीर्वाद देने आए यह नए बिहार की तस्वीर को दिखाता है. पीएम मोदी ने कहा एनडीए ने सिर्फ रिपोर्ट कार्ड पेश किया बल्कि जनता के सामने अपना विजन लेकर आए !

One thought on “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम पत्र लिख कर की ये अपील”
  1. Para despejar por completo tus dudas, puedes averiguar si tu esposo te está engañando en la vida real de varias maneras y evaluar qué pruebas específicas tienes antes de sospechar que la otra persona te está engañando.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *