मुज़फ़्फ़रपुर: जन सुराज पदयात्रा का रविवार को शहर में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा शहर में अखाड़ा घाट के पास से प्रवेश करते हुए सिकंदरपुर, कृष्णा टाकीज, रामगढ़, सरायगंज टावर चौक से होते हुए रामदयालु सिंह कॉलेज परिसर में बने कैंप में जाकर जनसभा में परिवर्तित हुई।

शहर के आम जनों में उत्साह का माहौल देखा गया, वहीं भारी जन समूह सड़कों पर मौजूद होकर प्रशांत किशोर और उनके साथ चल रहे पदयात्रियों का स्वागत किया, शहरवासियों ने स्वागत में कहीं फूलों की वर्षा की तो कहीं पदयात्रियों को पानी पिलाया, बालू घाट के निकट समर्थकों ने प्रशांत किशोर को तीन क्विंटल की माला क्रेन की मदद से पहनाया, वहीं कल्याणी चौक के समीप प्रशांत किशोर को नारियल से तौला।

इस बीच पूरे शहर को पीले झंडे और प्रशांत किशोर के स्वागत में बने बैनर पोस्टर से पटे हुए थे और देशभक्ति गीतों पर झूमते युवाओं की टोली लोगों में जोश भर रही थी।