मुजफ्फरपुर । जिले के मीनापुर थाने के नेउरा बाजार मे बीते दिनों अपराधियों द्वारा की गई गोली बारी में पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर साह की मौत तथा दो अन्य धायल होने से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

बुधवार की शाम हजारों की संख्या के महिला पुरुष कैंडल मार्च करने मुजफ्फरपुर शिवहर स्टेट हाई वे पर उतर गए। करीब एक किलोमीटर लंबे कैंडल मार्च से मुख्यमार्ग घंटो जाम हो गया। लोगों का प्रशासन तथा सरकार के खिलाफ गुस्सा इस कदर था कि लोगों का कैंडल मार्च प्रतिरोध मार्च में बदल गया। 2 किलोमीटर लंबी कैंडल मार्च मृतक पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर के घर पहुंच शोक सभा में तब्दील हो गया।

बिहार प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने कहा कि आज का कैंडल मार्च जिस तरह लोगों के आक्रोश मार्च में बदल गया उसे जिला प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। नेउरा बाजार से प्रशासन के खिलाफ आवाज कही समूचे मुजफ्फरपुर मे जनांदोलन का रुप न ले ले।

कैंडल मार्च में मीनापुर प्रखंड प्रमुख राधिका देवी, साहू भूपाल भारती, ओम प्रकाश जिला पार्षद, पूर्व मुखिया अवध बिहारी प्रसाद, राज कुमार साह, चंदेश्वर साह,  तेज नारायन सहनी, मनोज कुमार साह, रत्नेश कुमार, रोहित गुप्ता,सहित अन्य गण्यमान् राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता अगुआनी की।

Comments are closed.