पटना: बिहार में बढ़ते अपराध और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जाप (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) सोमवार को पटना की सड़कों पर उतरे. जाप नेता द्वारा बिहार में बालू और शराब माफियाओं के बढ़ते प्रकोप, बढ़ते भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर राजभवन मार्च बुलाया गया था. ऐसे में हजारों की संख्या में जाप कार्यकर्ता गांधी मैदान के सुभाष चंद्र गोलंबर के पास पहुंचे. वहां से पप्पू यादव कार्यकर्ताओं का काफिला लेकर राजभवन की ओर निकले.
पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया
हालांकि, जाप कार्यकर्ता जैसे ही जेपी गोलंबर पहुंचे, वहां मौजूद पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया. रोके जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. ये देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी जेपी गोलंबर पर लगाया गया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया. लेकिन कार्यकर्ता डटे रहे. ऐसे में पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया.
रोजगार और सुरक्षा के सवाल पर
जनता का राजभवन मार्च
शासन-प्रशासन के जुल्म से
न झुकेंगे, न पीछे हटेंगे! pic.twitter.com/Ts0Flj8Bkv— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 7, 2022
कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज होता देख पप्पू यादव पुलिस के साथ चल दिए. इसके बाद जाप के मुख्य कार्यकर्ता भी कोतवाली थाना पहुंचे और गिरफ्तारी दी. हालांकि, थाने में उन्हें गिरफ्तार करने के बजाय थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह द्वारा उन्हें चाय-नाश्ता दिया गया. इस दौरान पप्पू यादव बिहार सरकार पर हमलावर दिखे.
पप्पू यादव ने सरकार पर साधा निशाना
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जितनी पुलिस आज हमें रोकने के लिए लगाई गई थी, इतनी पुलिस अगर आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगाई जाती तो बिहार में अपराध पर लगाम लग जाता. शांतिपूर्ण मार्च कर रहे जाप कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसिया बर्बरता बिहार सरकार की बर्बर मानसिकता को दर्शाता है. जाप सुप्रीमो ने कहा, ” बालू और जमीन माफियाओं को संरक्षण देने वाली नीतीश सरकार के सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं.”
Source : abp news
ラブドール 一覧 The industry is growing rapidly and all types of people, including women, are buying dh168 sex dolls. Many couples also use them to spice up in the bedroom.