पटना : बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों से चुने गए सभी MLC कल बिहार विधान परिषद् सभागार में शपथ ग्रहण लेंगे। सभी नव निर्वाचित MLC को कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर CM नीतीश भी मौजूद रहेंगे।

सभी 24 नव निर्वाचित MLC हैं – जिनमे रोहतास, कैमूर से संतोष कुमार सिंह (बीजेपी), दरभंगा से सुनील चौधरी (बीजेपी), कटिहार से अशोक अग्रवाल (बीजेपी), औरंगाबाद से दिलिप कुमार सिंह (बीजेपी), गोपालगंज से राजीव सिंह (बीजेपी), समस्तीपुर से तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी), पूर्णिया से दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी), नालंदा से रीना यादव (जेडीयू), मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह (जेडीयू), भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह (जेडीयू), सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा देवी (जेडीयू), भोजपुर-बक्‍सर से राधा चरण साह (जेडीयू),वैशाली से भूषण कुमार(रालोजपा), पटना से कार्तिकेय कुमार (आरजेडी), सिवान से विनोद जायसवाल (आरजेडी), मुंगेर-जमुई-शेखपुरा से अजय कुमार सिंह (आरजेडी), गया-जहानाबाद-अरवल से रिंकु यादव (आरजेडी), पश्चिम चंपारण से सौरभ कुमार (आरजेडी), सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से डा. अजय कुमार सिंह (आरजेडी), बेगूसराय-खगड़िया से राजीव कुमार (कांग्रेस), पूर्वी चंपारण से महेश्वर सिंह (निर्दलीय),सारण से सच्चिदानंद राय (निर्दलीय), नवादा से अशोक यादव (निर्दलीय), मधुबनी से अंबिका गुलाब यादव (निर्दलीय) ।

बता दें कि विधान परिषद की 24 सीटों के लिए 1,34,106 मतदाताओं के करीब 98 प्रतिशत ने वोट दिए। सर्वाधिक 14 प्रत्‍याशी सहरसा-मधेपुरा-सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से थे। जबकि, भोजपुर-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र से सबसे कम केवल दो प्रत्याशी थे। मुख्य मुकाबला राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बनाम महागठबंधन के बीच था।

Input : kashish news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *