PM Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की बाबा नगरी देवघर में सौगातों की बारिश कर दी. देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन समेत 16 हजार करोड़ की योजनाओं का उन्होंने तोहफा दिया है. इसके साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया. आपको बता दें कि डॉ राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति बनने के बाद 1952 में देवघर बाबा धाम में पूजा-अर्चना की थी.
मोदीमय हुआ देवघर
झारखंड का देवघर मंगलवार को मोदीमय हो गया. वायुसेना के विशेष विमान से वे सीधे झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां एयरपोर्ट का उद्घाटन करने समेत 16 हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान महिलाओं व युवाओं का उत्साह देखने लायक था. हर कोई उनकी एक झलक देखने को बेताब था.
आजादी के बाद पहले पीएम मोदी ने की है बाबा की पूजा
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बन गये हैं. प्रधानमंत्री की पूजा दोपहर 3:03 बजे से शुरू होकर 3:14 बजे संपन्न हो गयी. गर्भगृह से बाहर निकलने के बाद प्रधानमंत्री ने सबसे पहले निकास द्वार से ही मां काली एवं मां पार्वती को प्रणाम करने के बाद बाबा मंदिर की परिक्रमा की. उसके बाद जलहरी के निकट बनाये गये स्टेज पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को बाबा एवं मां पार्वती मंदिर का मोमेंटों प्रदान कर उनका स्वागत किया. बाबा मंदिर में पूजा के बाद कुछ देर बैठने की परंपरा का भी पीएम ने निर्वहण करते हुए स्टेज पर करीब तीन मिनट बैठकर परंपरा का निर्वहन किया. पीएम मोदी ने करीब 11 मिनट बाबा मंदिर के गर्भगृह में पूजा की.
आजादी से पहले गांधी जी ने की थी बाबा की पूजा
आजादी के पहले महात्मा गांधी का देवघर आगमन दो बार हुआ था. गांधी जी 1925 और 1934 में देवघर आये थे. अपनी दूसरी यात्रा के दौरान वह बाबा मंदिर गये थे. राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद पहली बार 1936 में बाबानगरी पधारे थे. डॉ राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति बनने के बाद 1952 में देवघर में बाबा की पूजा-अर्चना की थी. प्रणब मुखर्जी तीन बार देवघर आये थे. इनमें दो बार राष्ट्रपति रहते उनका आगमन हुआ था. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी 01 मार्च 2020 को बाबा नगरी देवघर पधारे थे.
इनपुट : प्रभात खबर
Advertisment
ダッチワイフ 人形 Sukiwaai、SiliDollからの新しい最も高いジューシーなエアポケット人形(写真とビデオ)