मुजफ्फरपुर, जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां जदयू MLC दिनेश सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई है. मौत की खबर मिलते ही परिज़नों में चीत्कार मच गया है।

बताया जा रहा है की यह हादसा करजा थाना क्षेत्र के दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम हुई है. मृतक राहुल राज उर्फ छोटू सिंह दो पहिया वाहन से मुजफ्फरपुर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही परिज़नों में चीख पुकार मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ बताई जा रही है।

बता दे कि मृतक राहुल राज उर्फ छोटू सिंह जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और वैशाली संसद के बड़े पुत्र है. उनकी पत्नी निरुपमा सिंह वर्तमान में जिला परिषद की उपाध्यक्ष है।

Comments are closed.