आज शाम 6 बजे होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव भूपेंद्र यादव, बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी, सर्बानंद सोनोवाल, नीतीश प्रमाणिक, पुरुषोत्तम रुपाला, जेडीयू नेता आरसीपी सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) नेता पशुपति पारस भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के विस्तार में 43 मंत्री शपथ लेंगे. इस बीच मोदी कैबिनेट से कई मंत्रियों की छुट्टी भी कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बाबुल सुप्रियो जैसे मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बार युवा और टेक्नोक्रेट मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल में जगह दे रहे हैं.
मोदी कैबिनेट विस्तार की लिस्ट आ गई है. इस लिस्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में 43 नेता आज शपथ लेंगे. इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर का नाम शामिल है.
एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट