मुजफ्फरपुर, इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर राजनीती जगत से, जँहा एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा मे भारी चूक देखने को मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा में एक जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इसी दौरान उनसे महज 15 से 18 फुट की दूरी पर बम फूटा. जानकारी के मुताबिक मंच के पीछे किसी युवक ने पटाखा फोड़ा. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक इस्लामपुर प्रखंड का रहने वाला है!
नीतीश कुमार की सभा में हुआ धमाका, सीएम से 15 फीट दूर हुए विस्फोट के बाद मची अफरातफरी
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) April 12, 2022
नालंदा के सिलाव पहुँचे नीतीश कुमार ग्रामीणों से मिलकर शिकायतें सुन रहे थे, तभी एक युवक ने वहाँ विस्फोट कर दिया, हालाँकि धमाका छोटा था. युवक को हिरासत में लिया गया है, उसके पास से एक पटाखा बरामद. pic.twitter.com/rHoFHdkbTC
कुछ दिनों पहले भी कुछ इसी तरह की चूक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा मे देखने को मिली थी. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर मे किसी महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे ठीक उसी वक़्त एक युवक ने उनपर पीछे से हमला किया था जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था!