पटना, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले महागठबंधन मे सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझा लिया गया है. जिसकी विधिवत घोषणा आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कर दी गई. जिसके मुताबिक बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट पार्टियां चुनाव लड़ेगी। लेफ्ट पार्टियों में सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं। वीआईपी को आरजेडी को अपने कोटे से सीट देना था, लेकिन सीट शेयरिंग से असंतुष्ट मुकेश सहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए।

वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा किया और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वीआईपी 25 सीटों की मांग कर रही थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विरोध जताते हुए मुकेश सहनी ने कहा की राजद ने आज अतिपिछड़ा और मल्लाह समाज को दबाने की नाकाम कोशिश की है, जन-भावना की हत्या की है। शायद, वो नहीं जानते कि यह समाज ना किसी के आगे झुका है, ना झुकेगा। यह समाज अपने अपमान का प्रतिकार करना अच्छे से जानता है।अतिपिछड़ों का अपमान राजद को भारी पड़ने वाला है।

One thought on “महागठबंधन मे हो गया तय सीटों का फार्मूला, राजद 144 तो कांग्रेस के खाते मे गए 70 सीटे, मुकेश सहनी ने किया विरोध”
  1. Right now it seems like BlogEngine is the preferred blogging platform out there right now.
    (from what I’ve read) Is that what you’re using on your blog?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *