पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कल जन्मदिन है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार कल 70 वर्ष के हो जाएंगे. अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर सीएम नीतीश कोरोना वैक्सीन लेंगे. मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री कल एक बजे पटना स्थित आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लेंगे.


कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी है विवाद


बता दें कि देश भर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी है.

टीकाकरण के पहले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है. हालांकि, वैक्सीनेशन को लेकर विवाद जारी है. विपक्ष का आरोप है कि बिना सही तरह से जांच किए ही लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है, जिससे उनकी जान को खतरा है.

विवादों के बीच वैक्सीन लेंगे सीएम नीतीश

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने तो सीएम नीतीश को चुनौती भी दी थी कि अगर कोरोना वैक्सीन सही है तो वो कोरोना वैक्सीन लेकर दिखाएं. ऐसे में विवादों के बीच सीएम नीतीश ने कल अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर कोरोना वैक्सीन लेने का एलान किया है.

गौरतलब है कि बीते दिनोें एक कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने घोषणा की थी, कि 1 मार्च को सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन को पार्टी विकास दिवस के रूप में मनाएगा. इस दिन हर शहर, कस्बे और गांव के एक-एक बूथ पर जेडीयू के कार्यकर्ता जुटेंगे और अपने नेता के दीर्घायु होने की कामना करेंगे. इसके साथ ही सभी साथी नीतीश कुमार द्वारा किए गए अनगिनत विकास कार्यों की चर्चा करेंगे और बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेंगे.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *