मुजफ्फरपुर, माना जा रहा है की 25 सितम्बर को चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का एलान कर देगा. समय कम होने के कारण ताबड़तोड़ घोसणाए और उद्घाटन किया जा रहा है चाहे वो केंद्र सरकार हो या बिहार सरकार. इसी कड़ी मे आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी। पटना से उन्होंने ऑनलाइन एक साथ कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत जिले की 10 सड़कें व अन्य पांच निर्माण से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। ऑनलाइन शिलान्यास के मौके पर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, बोचहां विधायक बेबी कुमारी व जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे। वहीं नवयुवक समिति ट्रस्ट के पास पूर्व उपमहापौर विवेक कुमार, नार्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापरयिा एवं बीबीगंज में वार्ड सात की पार्षद सुषमा कुमारी शामिल रहीं। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा भी ऑनलाइन समारोह में शामिल हुए।

इन सड़कों का हुआ शिलान्यास

– 2921.07 लाख की लागत से सरैयागंज टावर, जवाहर लाल रोड से लेप्रोसी मिशन चौक बाया कल्याणी चौक, हाथी चौक।

– 1077.82 लाख की लागत से मिठनपुरा चौक से पानी टंकी लाल कोठी चौक पथ।

– 980.29 लाख की लागत से भामा साह द्वार से ब्रह्मïपुरा चौक बाया बीबीगंज पथ।

– 2860.43 लाख की लागत से मस्जिद चौक से काजीइंडा एनएच-28 बाया बेला, इमली चौक श्यामनंदन सहाय कॉलेज, गोपालपुर सभागार, रघुनाथपुर मधुबन।

– बलिया से रामचंद्रा बाया कुढऩी रेलवे स्टेशन गुदरी विनय पासवान केशरामा पथ। प्राक्कलित राशि 332.58 लाख रुपये।

– रामचंद्रा से महुआ पथ बाया पदमौल पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य। प्राक्कलित राशि 2499.50 लाख।

– 2365.18 लाख की लागत से काजीइंडा चौक से मनिका बूढ़ी गंडक बाया रघुनाथपुर मनशाही।

– मुजफ्फरपुर-पूसा पथ के 7.58 किमी तक में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य।

– 3893.91 लाख की लागत से तुर्की एनएच-77 से सरैया एनएच-102 पथ।

– 1911.17 लाख की लागत से बसघट्टा-जजुआर-पहसौल-पुपरी पथ। 8900.38 लाख की लागत से रुन्नीसैदपुर-कटरा-केवटसा पथ।

इन योजनाओं का भी उद्घाटन व शिलान्यास

– 2.61 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पारू में मातृ-शिशु भवन निर्माण कार्य।

– 21.8 करोड़ से एसकेएमसीएच में 250 बेड वाला नर्सेस छात्रावास का निर्माण कार्य।

– 5.8 करोड़ की लागत से एसकेएमसीएच में ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य।

– 1.04 करोड़ की लागत से एसकेएमसीएच में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना।

– 1.06 करोड़ की लागत से डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापना का कार्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *