बिहार मे 22 अक्टूबर को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बिहार के साथ ही कर्नाटक मे भी चुनाव होने वाले है इसलिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार के अलावा कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के उम्‍मीदवारों की भी पहली सूची जारी कर दी है. कुल नौ उम्‍मीदवारों की सूची जारी की गई है. जिसमे बीजेपी ने बिहार के कोसी स्नातक विधान परिषद से एनके यादव, पटना शिक्षक से नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक से सुरेश राय, तिरहुत शिक्षक से नरेंद्र सिंह और सारन शिक्षक से चंद्रमा सिंह को उतारा है. जबकि कर्नाटक के साउथ ईस्‍ट स्‍नातक विधान परिषद से चिदानंद एम गौड़ा, वेस्‍ट स्‍नातक से एस.वी संकानुरू, नॉर्थ ईस्‍ट शिक्षक से शशील जी नमोशी और बैंगलोर शिक्षक से पुट्टण्‍णा को उम्‍मीदवार बनाया है.

आपको बता दे की कुछ दिन पहले ही भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद की 8 सीटों पर चुनाव करवाने का ऐलान किया था जिसमे 4 स्नातक और 4 अध्यापक की सीटों पर चुनाव होना है. इन 8 सीटों पर 22 अक्‍टूबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी की स्नातक सीटें और पटना, दरभंगा, तिरहत और सारण सीट की अध्यापक सीटें 6 मई को खाली हो गई थीं. इन सीटों के वतर्मान सदस्यों के सेवानिवृत्त होने की वजह से ये सीटें खाली हुई थीं. इन 8 सीटों के लिए की गई वोटिंग की गणना 12 नवंबर को की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *