पटना, एनडीए में सीट बंटवारे का साझा ऐलान होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की तरफ से पहली लिस्ट मे 27 सीटों पे उम्मीदवारों के नामो की घोसणा की गई है. जो पहले चरण में मैदान में हैं. आपको बता दे की इससे पहले बीजेपी ने अपने 121 सीटों के बारे मे एलान किया था.

इन नामो पे लगी मुहर

>> कहलगांव- पवन कुमार यादव
>>बांका- राम नारायण मंडल
>>कटोरिया- निकी हेमबरम
>>मुंगेर- प्रणव यादव
>>लखिसरय- विजय कुमार सिंहा
>>बाढ़- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु
>>विक्रम- अतुल कुमार
>>बरहरा- राघवेंद्र प्रताप सिंह
>>तरारी- कौशल कुमार सिंह
>>शाहपूर- मुन्नी देवी
>>रामगढ़- अशोक सिंह
>>कोहनिया- निरंजन राम
>>भभुआ- रिंकी रानी पाण्डेय
>>चैनपुर- ब्रिजकिशोर बिंद
>>डेहरी- सत्यनारायण यादव
>>काराकाट- राजेश्वर राज
>>गोह- मनोज शर्मा
>>औरंगाबाद- रामाधार सिंह
>>गुरुआ- राजीव नंदन दाँगी
>>बोध गया- हरी मांझी
>>गया शहर- प्रेम कुमार
>>वजीरगंज- विरेंद्र सिंह
>> राजौली- कन्हैया कुमार
>>हिसुआ- अनिल सिंह
>>जमुई- श्रेयशी सिंह
>>वारसलीगंज- अरुणा देवी
>>आरा- अमरेन्द्र प्रताप सिंह

5 thoughts on “Bihar Assembly Election 2010: बीजेपी ने जारी कर दी अपनी उम्मीदवारों पहली लिस्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *