प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे पटना पहुंचेंगे. इसके बाद वह बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए विधानसभा जाएंगे. प्रधानमंत्री शाम 7 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही विधानसभा शताब्दी समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिर्फ डेढ़ घंटे के लिए पटना आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले बिहार में बीजेपी और RJD के बीच में जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे से पहले आरजेडी ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिए जाने की मांग उठाई है.
आरजेडी की ओर से कहा गया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की हमारी पुरानी मांग है. प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. लेकिन सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा होगी? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों से पहले ही पारित हो चुका है, कल प्रधानमंत्री के लिए अच्छा मौका है कि वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की घोषणा करें.
आरजेडी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का शिगूफा छोड़ा तो बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जब बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिए जाने का मौका था, तो उस वक्त आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाला करने में मस्त थे. कल जब प्रधानमंत्री मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल पहुंच रहे हैं, तो आरजेडी को विशेष राज्य का दर्जा याद आ रहा है. उन्होंने कहा कि जब आरजेडी कांग्रेस के साथ सत्ता में थी तो क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि RJD की आंखों पर भ्रष्टाचार का चश्मा लगा हुआ है, इसीलिए उन्हें बिहार का विकास नहीं दिखेगा.
इनपुट : आज तक
Advertisment