Read Time:1 Minute, 16 Second
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कर दिया. चुनाव आयुक्त ने कहा की बिहार मे तीन चरणों मे चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. 28 अक्टूबर को बिहार में पहला चरण का चुनाव होगा. इसको लेकर एक अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 71, दूसरे चरण में 94, तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव होगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. वही चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 7 लाख सैनिटाइजर और 46 लाख मास्क का इंतजाम किया गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना काल में बिहार में सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है. सुबह सात बजे से 6 बजे तक वोटिंग होगी.