मुजफ्फरपुर, राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ इकाई की बैठक गुरुवार को संतोष बसंत की अध्यक्षता में वकालत खाना में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से 3 मार्च को पटना में आयोजित जन विश्वास रैली में मुजफ्फरपुर से करीब 500 अधिवक्ता की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया ।

बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए संतोष बसंत ने कहा की मुजफ्फरपुर से करीब 50 अधिवक्ता पटना पहुंचकर बार काउंसिल भवन से झंडा बैनर के साथ जुलूस की शक्ल में गांधी मैदान पहुचेंगे और अपने नेता का संबोधन सुनेंगे । संतोष बसंत ने कहा की बिहार की आम अवाम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त कर रही है. सभा में लोगो का भारी जुटान हो रहा है और 3 मार्च की रैली से दिल्ली की सरकार की बेचैनी बढ़ जाएगी ।

बैठक में मुख्य रूप से आशेश्वर राय, ऋषि प्रसाद शर्मा, प्रीति कुमारी, अभिमन्यु कुमार, सुनील यादव, बालेंद्र कुमार, सूरज कुमार, श्याम सुंदर राय, संतोष झा, मोहम्मद पप्पू आदि शामिल थे ।

8 thoughts on “पटना में आयोजित जन विश्वास रैली में मुजफ्फरपुर से 500 अधिवक्ता होंगे शामिल”
  1. Narin ve tatlı, aynı zamanda escort sakarya sakarya arkadaş canlısı ve eğlenceyi seven bir insanım. Her zaman gülümseyen ve çok açık fikirli güzel bir hanımefendiyim. Doğal bir vücudum var, inanılmaz deneyim arayışında iseniz o halde ne arzuladığınızı bana iletebilirsiniz.

  2. Hello, i think that i saw you visited my weblog so i came to ?eturn the favor텶’m trying to find things to improve my web site!I suppose its ok to use some of your ideas!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *