धर्मशाला पान मंडी इलाके में कथित देहव्यापार को लेकर पुलिस की कार्रवाई, 5 लोग हिरासत में

धर्मशाला पान मंडी इलाके में कथित देहव्यापार को लेकर पुलिस की कार्रवाई, 5 लोग हिरासत में

मुजफ्फरपुर | Tirhut Now


मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी धर्मशाला पान मंडी इलाके में कथित देहव्यापार की शिकायत को लेकर रविवार को पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान एक मकान से तीन महिलाओं और दो पुरुषों समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। सभी को नगर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।


नगर डीएसपी-1 सुरेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की लिखित शिकायत के आधार पर नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित धाराओं में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस कार्रवाई के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुरानी धर्मशाला पान मंडी कंपाउंड में लंबे समय से कथित रूप से अवैध गतिविधियां चल रही थीं, जिससे मोहल्ले का सामाजिक माहौल बिगड़ गया था। लोगों ने बताया कि लगातार बाहरी और संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही थी।


स्थानीय लोगों ने इस संबंध में नगर थाना में आवेदन देने के साथ-साथ गृह मंत्री, एसएसपी, एसपी सिटी, एसडीपीओ और जिलाधिकारी को भी शिकायत भेजी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को छापेमारी की।


वहीं सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। हालांकि, मौके से फिलहाल कोई ठोस साक्ष्य बरामद नहीं हुआ है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।