प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया से चार नई ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ कर सकते हैं, जो उत्तर बिहार के लिए रेल कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगा। इनमें जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-इरोड (तमिलनाडु) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। खास बात यह है कि वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर होकर गुजरेंगी, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुजफ्फरपुर को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर-हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस इस क्षेत्र के लिए पहली सीधी ट्रेन सेवा होगी। अब तक हैदराबाद के लिए मुजफ्फरपुर से कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं थी। इस नई सेवा से प्रतिदिन औसतन 3,000 से 5,000 यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन न केवल समय और सुविधा बचाएगी, बल्कि व्यापारिक और व्यक्तिगत यात्राओं को भी बढ़ावा देगी।
वंदे भारत से कोसी-मिथिलांचल को रफ्तार
जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से कोसी, मिथिलांचल और तिरहुत क्षेत्र के लोग राजधानी पटना से तेजी से जुड़ सकेंगे। यह ट्रेन न केवल यात्रा के समय को कम करेगी, बल्कि नेपाल के साथ व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती देगी। वर्तमान में मुजफ्फरपुर से जोगबनी के लिए केवल एक इंटरसिटी ट्रेन उपलब्ध है, लेकिन वंदे भारत के शुरू होने से यात्रा और अधिक सुगम और आरामदायक होगी।
सहरसा-अमृतसर और जोगबनी-इरोड को नई ट्रेन
सहरसा से अमृतसर के लिए शुरू होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस इस रूट पर दूसरी ऐसी ट्रेन होगी। इससे पहले सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है, जो मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होकर चलती है। वहीं, जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड तक अमृत भारत एक्सप्रेस उत्तर बिहार को दक्षिण भारत से जोड़ेगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को सस्ती और आरामदायक सुविधा मिलेगी।
उत्तर बिहार में पहले से पांच अमृत भारत ट्रेनें
उत्तर बिहार में वर्तमान में पांच अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है, जो क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत कर रही हैं। नई ट्रेनों के शुरू होने से यह नेटवर्क और व्यापक होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
नेपाल के साथ बढ़ेगी नजदीकी
जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से नेपाल के साथ व्यापारिक और पर्यटन संबंधों को नया बल मिलेगा। नेपाल के लिए आवागमन और आसान होगा, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
इन नई ट्रेनों के शुभारंभ से उत्तर बिहार के लोगों को न केवल बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि यह क्षेत्र रेल नेटवर्क के जरिए देश के अन्य हिस्सों से और मजबूती से जुड़ेगा। यह कदम बिहार के विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।