देश की तरक्की के वास्तविक कर्णधार हमारे श्रमिक हैं। कड़ी मेहनत करने वाले श्रमिकों का शोषण बंद कर उन्हें हर हाल में उनका वाजिब हक मिलना चाहिए। ताकि श्रमिक सपरिवार सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। सोमवार को कांटी में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि रैक प्वाइंट पर मजदूरों के विश्राम के लिए लिए शेड, पेयजल,शौचालय, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए वे रेल मंत्री व अधिकारियों से पत्राचार करेंगे। संगठन महामंत्री अरुण कुमार पासवान ने कहा कि संघ की ओर से मजदूरों की समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार संघर्ष जारी है। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक शीघ्र अपना पंजीकरण कराएं ताकि अप्रैल से उन्हें विभिन्न तरह का लाभ मिल सकें।
संयोजक मुरारी झा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिसपर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रतिभा का सम्मान करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देने की बात कही। इस अवसर पर संगठन मंत्री संदीप कुमार, समस्तीपुर मंडल प्रभारी आशुतोष झा, शिव बालक पासवान, रजनीकांत पांडे,किशोर राणा, अदनान खान ललित राय, अजीत राय, पवन पासवान,कन्हाई झा,रंजीत राय, रविरंजन राय, सुमित कुमार, सूरज कुमार, गोलू कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में मजदूर मौजूद रहे।

Posted inBihar muzaffarpur politics