कड़ाके की ठंड में भी पैतृक गांव मधुबन में नवनिर्वाचित विधायक का भव्य स्वागत, उमड़ा जनसैलाब
मुजफ्फरपुर/कांटी। “कांटी की माटी में पले–बढ़े व्यक्ति ही यहां की जनता का दर्द सही मायने में समझ सकते हैं। बाहरी व्यक्ति कभी भी कांटी की पीड़ा को महसूस नहीं कर सकता। राजनीति में कदम रखते समय मैंने संकल्प लिया था कि अंतिम सांस तक कांटी की जनता की सेवा करता रहूंगा और उसी संकल्प पर लगातार आगे बढ़ रहा हूं।”
ये बातें कांटी क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने रविवार को अपने पैतृक गांव मधुबन (रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत) में आयोजित अभिनंदन सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।
भीषण ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा समारोह स्थल पर मौजूद रहे। गांववासियों ने 51 किलो की भव्य माला पहनाकर विधायक अजीत कुमार का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
विधायक अजीत कुमार ने कहा कि कांटी की महान जनता ने चुनाव में उन्हें अपार समर्थन देकर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। अब क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जनता का हर कार्य उनकी प्राथमिकता है और उसके समाधान में वे पूरी तत्परता से जुटे रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कांटी प्रखंड, मड़वन प्रखंड और नगर परिषद कांटी क्षेत्र की जनता उनके लिए परिवार के सदस्यों की तरह है। वे हर समय जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे और जहां भी जरूरत होगी, बिना संकोच उन्हें याद किया जा सकता है।
अजीत कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास संकल्पों को जमीन पर उतारने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वे इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही किसानों की खुशहाली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि खेतों में हरियाली और किसानों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे। पैक्स के माध्यम से धान खरीद सुनिश्चित कराने के लिए भी वे निरंतर प्रयासरत हैं।
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विधायक ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे सरकारी डॉक्टर मरीजों के घर पहुंचकर इलाज करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे “बात बनाने” में नहीं, बल्कि “काम करने” में विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि जनता ने उन्हें अपार समर्थन देकर अपना प्रतिनिधि चुना है।
विधायक अजीत कुमार ने यह भी कहा कि झोपड़ी में जीवन बसर करने वाले गरीब परिवारों को पक्का मकान दिलाने की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जिन बुजुर्गों को अभी तक वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें भी शीघ्र ही पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी लोगों का मन मोह लिया। गायक सन्नी ने अपने गीतों से माहौल को संगीतमय बना दिया, जबकि स्वागत गीत अमित रंजन उर्फ अंजय झा ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह, विपिन कुमार, सुजीत कुमार चौधरी, पंडित लंबोदर झा, रघुनाथ झा, शिवनाथ चौधरी, कन्हाई झा, प्रमोद पांडे, भरत चौरसिया, सुबोध कुमार, नारायण चौधरी, पंडित बिट्टू झा, यशोदानंद झा, सुकदेव साह, शिवम कुमार, अशोक चौधरी, संजय मालाकार सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

