उत्तर बिहार को मिली बड़ी सौगात: अब मुजफ्फरपुर से भी मिलेगी हवाई सेवा।

उत्तर बिहार को मिली बड़ी सौगात: अब मुजफ्फरपुर से भी मिलेगी हवाई सेवा।

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के लोगों के लिए अब सफर आसान और तेज़ होने वाला है। दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा। शनिवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट को कोड-2B श्रेणी के विमानों के संचालन योग्य बनाया जाएगा। इसके लिए 28.58 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर, अग्निशमन केंद्र और अन्य सुविधाएं तैयार होंगी।

यह प्रोजेक्ट ईपीसी मोड पर पूरा किया जाएगा और महज 11 महीने में एयरपोर्ट को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए ई-टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।https://x.com/TirhutNow/status/1974471671039111375?t=yP7gMKfB642pC8CgAz1cLg&s=19

सरकार का मानना है कि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के संचालन से न केवल उत्तर बिहार को देश के बड़े शहरों से बेहतर हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और पर्यटन व निवेश के नए अवसर भी बनेंगे। इससे मिथिला और तिरहुत क्षेत्र की पहचान को भी नई उड़ान मिलेगी।

डिप्टी सीएम ने बताया कि बिहार में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। पटना एयरपोर्ट का कायाकल्प किया गया है, गया एयरपोर्ट को अपग्रेड किया गया है और उड़ान योजना के तहत दरभंगा व पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। अब मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के विकास के साथ बिहार विमानन क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा।