बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 सितम्बर को वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. जिसके साथ ही वे जदयू के बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी द्वारा बनाए गए अपने डिजिटल प्लेटफार्म jdulive.com के सहारे ही अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। जदयू लाइव डाटकाम के साथ ही मुख्यमंत्री की यह वर्चुअल रैली पार्टी और उनके फेसबुक एवं ट्वीटर हैंडल पर भी प्रसारित होगी। इसके अलावे यू-ट्यूब, टीवी न्यूज चैनल समेत अन्य डिजिटल माध्यमों पर भी इस जनसंवाद को लाइव देखा जा सकेगा।

नीतीश कुमार 2 सितम्बर को जदयू लाइव डाटकाम का उद्घाटन करेंगे। इसी डिजिटल प्लेटफार्म से वे पहली रैली में लोगों से जुड़ेंगे। वह भारत का पहला समर्पित वर्चुअल रैली प्लेटफार्म है। इसमें बड़ी संख्या में सहभागियों को लाइव जोड़ने की क्षमता है। एक वर्चुअल रैली के लिए दस लाख लाइव दर्शकों को जोड़ा जा सकता है।