कांटी विधानसभा क्षेत्र के कांटी व मड़वन प्रखंड तथा नगर परिषद कांटी क्षेत्र में रहने वाले आमजन, विशेषकर गरीब-गुरबों और लुंगी-गंजी पहनने वाले लोगों को अब सरकारी दफ्तरों में पूरा सम्मान मिल रहा है। यह दावा स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने रविवार को श्रीसिया और कांटी कोठिया में आयोजित अभिनंदन व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जनता से जो वादा किया था, उस पर वे पूरी तरह खरे उतर रहे हैं और जीत के बाद क्षेत्र के सभी कार्यों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है।
विधायक अजीत कुमार ने कहा कि कांटी की जनता ने चुनाव में अपार समर्थन देकर उन्हें जो सम्मान और जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए वे आजीवन आभारी रहेंगे। अब उनका दायित्व है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हुए हर व्यक्ति की समस्या का समाधान किया जाए।
समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने वार्ड 9, 12 और 13 में नल-जल योजना से वंचित रहने की समस्या उठाई। इस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। वहीं कोठिया में पानी टंकी बंद रहने की शिकायत पर उन्होंने मौके से ही पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात कर विस्तृत रिपोर्ट तलब की।
इसके अलावा श्रीसिया स्थित पोखर पर छठ घाट निर्माण, काली स्थान का जीर्णोद्धार, हाई-मास्ट लाइट लगाने तथा कोठिया कन्या विद्यालय को हाई स्कूल का दर्जा दिलाने, चारदीवारी निर्माण और प्रकाश व्यवस्था की मांगों पर भी उन्होंने सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि कांटी की जनता के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित है और इसी भावना से वे लगातार कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और शॉल ओढ़ाकर विधायक अजीत कुमार का भव्य स्वागत किया। समारोह में पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष सुधीर ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

