मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का नया खेल: मिनरल वाटर की आड़ में ट्रक में छिपाई गई शराब।

मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का नया खेल: मिनरल वाटर की आड़ में ट्रक में छिपाई गई शराब।

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी को ठेंगा दिखाते हुए तस्करों ने तस्करी के नए-नए तरीके अपना रखे हैं। उत्पाद विभाग ने कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर मोड़ पर एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए नागालैंड नंबर की एक ट्रक से 25 कार्टन विदेशी शराब और बीयर जब्त की है। यह ट्रक हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया से 2000 कार्टन मिनरल वाटर लोड करके गुवाहाटी जा रही थी, लेकिन तस्करों ने चालाकी से शराब को ट्रक के केबिन में बने गुप्त तहखाने में छिपाया था।

सूचना ने पकड़ा तस्करी का जाल
उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सदातपुर के सुधा डेयरी के पास एक ट्रक से शराब उतारी जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक को घेर लिया और तलाशी में केबिन के तहखाने से 25 कार्टन शराब और बीयर बरामद की। ट्रक मालिक सह चालक अजय कुमार, जो शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के पिंजड़ी गांव का निवासी है और वर्तमान में मुजफ्फरपुर के गोबरसही चाणक्य बिहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है, को खलासी सोनू कुमार के साथ हिरासत में लिया गया।

लालच में फंसा या तस्करी का पुराना खिलाड़ी?
अजय कुमार ने दावा किया कि उसने हाल ही में 40 लाख रुपये से अधिक की कीमत का नया ट्रक खरीदा था। उसने बताया कि हाजीपुर से मिनरल वाटर लोड करने के बाद एक व्यक्ति ने उसे 10 हजार रुपये का लालच देकर शराब के कार्टन कांटी में ऑटो पर उतारने को कहा। लालच में आकर उसने यह काम कर लिया। हालांकि, थानेदार दीपक कुमार सिंह ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अजय कुमार का तस्करी में पुराना इतिहास है। उनके बेटे के खिलाफ भी शराब से जुड़ा मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच चल रही है।

गायघाट और मीनापुर में भी कार्रवाई
उत्पाद विभाग की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। गायघाट के बेनीबाद थाना क्षेत्र के गगराहा गांव में एक झोपड़ी से 16 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। छापेमारी के दौरान तस्कर चंदेश्वर राय और मिथिलेश कुमार फरार हो गए, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, मीनापुर के रानीखैरा गांव में शराब के साथ डिलीवरी ब्वॉय रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

शराबबंदी की चुनौती और प्रशासन की सख्ती
बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं। मिनरल वाटर जैसे वैध सामान की आड़ में शराब तस्करी का यह मामला प्रशासन के लिए नई चुनौती पेश कर रहा है। उत्पाद विभाग ने तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए छापेमारी तेज करने का ऐलान किया है। यह कार्रवाई न केवल तस्करों के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रशासन की पैनी नजर से कोई नहीं बच सकता।