LPG Cylinder Price: अगर आप भी गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की बुकिंग करा रहे हैं या फिर नया कनेक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको सस्ते में एलपीजी सिलेंडर मिल सकता है. देश की सरकारी तेल कंपनी ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकर आई है, जिसमें आपको सस्ते में यानी सिर्फ 633 रुपये में गैस सिलेंडर (composite cylinder) मिल जाएगा.

आपको बता दें इस समय देश में गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान पर हैं. ऐसे में इंडेन आपको सिर्फ 633 रुपये में गैस सिलेंडर दे रही है. आइए आपको बातते हैं कैसे आप ये सिलेंडर ले सकते हैं-

633 रुपये में मिल जाएगा सिलेंडर
इंडेन अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए आपके लिए कंपोजिट सिलेंडर लेकर आई है. इस सिलेंडर को आप सिर्फ 633.5 रुपये में ले सकते हैं. इस सिलेंडर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी फैमिली छोटी है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

मिलती है 10 किलो गैस
आपको बता दें कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है. इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं.

अभी 28 शहरों में मिल रहा ये सिलेंडर
इंडियन ऑयल ने बताया कि यह कंपोजिट वाला सिलेंडर अभी 28 शहरों में उपलब्ध है, लेकिन यह जल्द ही सभी शहरों में उपलब्ध होगा. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक यह सिलेंडर मुंबई में 634 रुपये, कोलकाता में 652, चैन्‍नई 645 रुपये में , लखनऊ में 660 रुपये, इंदौर में 653 रुपये, भोपाल में 638 रुपये, गोरखपुर में 677 रुपये है.

14.2 किलो गैस वाले सिलेंडर की कीमत
आपको बता दें जनवरी महीने में भी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.5 रुपये और चेन्नई में 915.5 रुपये है.

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम (commercial gas cylinder price)

दिल्ली – 1998.50 रुपये
कोलकाता – 2076 रुपये
मुंबई – 1948.50 रुपये
चेन्नई – 2131 रुपये

Source : abp news

4 thoughts on “LPG Cylinder: खुसखबरी! अब सिर्फ 633 रुपये में सिलेंडर, जल्दी से आज ही करा लें बुकिंग”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *