नई दिल्ली. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2019 से सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) और कलर कोडेड स्टिकर अनिवार्य कर दिया है. 1 अप्रैल 2019 के बाद खरीदे गए सभी वाहनों पर HSRP प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर आना शुरू हो गया है. लेकिन इस तारीख से पहले जिन लोगों ने वाहन खरीदे है उनके वाहनों पर अभी तक HSRP और कलर कोडेड स्टीकर नहीं लगे है. ऐसे में आपको कभी भी जुर्माना भरना पड़ सकता है. यदि आप जुर्माना देने से बचना चाहते है तो जल्द ही HSRP और कलर कोडेड स्टीकर के लिए आपको अप्लाई कर देना चाहिए. आइए जानते है HSRP, कलर कोडेड स्टकीर और इसके लिए आप कैसे अप्लाई करें…
HSRP का फायदा – अभी तक आम तौर पर वाहनों पर पुरानी नंबर प्लेट होती है. यदि ऐसे में आपका वाहन चोरी हो जाता है तो नंबर प्लेट का बदला बहुत ही आसान होता है. लेकिन यदि आपने अपने वाहन पर HSRP लगवा ली है तो उसे बदलना बहुत ही मुश्किल है. ऐसे में वाहन चोरी होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
कलर कोडेड स्टीकर से फायदा- कलर कोडेड स्टिकर भी गाड़ी पर लगवाना अनिवार्य है. स्टिकर के रंग के जरिए यह पता चलता है कि गाड़ी किस ईंधन से चलती है. जैसेकि, डीजल गाड़ी के लिए ऑरेंज स्टिकर, पेट्रोल/सीएनजी गाड़ी के लिए लाइट ब्लू स्टिकर और इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए ग्रे स्टिकर लगाया जाता है. सरकार के निर्देशों के मुताबिक, इन दोनों को गाड़ियों में लगवाना अनिवार्य है और दिल्ली समेत कुछ शहरों में इसकी चेकिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में यदि आपने अपने वाहने पर HSRP और कलर कोडेड स्टीकर नहीं लगवाया है तो आपको कभी भी जुर्माना देना पड़ सकता है.
HSRP और कलर कोडेड स्टिकर के लिए ऐसे करें आवेदन
>> bookmyhsrp.com पर जाएं.
>>Affixation Loaction चुनें (होम /डीलर)
>> स्टिकर के साथ एचएसआरपी या सिर्फ स्टिकर का विकल्प चुनें.
>> कार, टूव्हीलर, थ्री व्हीलर, 4 व्हीलर, हैवी मोटर व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल, इनमें से अपनी गाड़ी की कैटेगरी चुनें.
>> गाड़ी में कौन सा फ्यूल चलता है, उसका प्रकार चुनें. जैसे पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक या सीएनजी पेट्रोल
>> व्हीकल टाइप (दोपहिया, तीन पहिया या चार पहिया, भारी या अन्य गाड़ी) चुनें.
>> गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का नाम डालें. जैसे- मारुति सुजुकी, बजाज, पियाजियो, महिन्द्रा आदि.
अब राज्य का चुनाव करें.
>> अपने शहर में डीलरशिप चुनें या घर का पता, जहां आप एचएसआरपी लगवाना चाहते हैं.
>> कुछ डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर, पता आदि भरें.
>> इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे निर्धारित स्पेस में डालें.
दिन और तारीख का चयन करें.
>> अगर जीएसटी में रजिस्टर्ड हैं तो जीएसटी नंबर डालें.
>> ऑनलाइन पेमेंट करें. (पेमेंट राशि गाड़ी पर निर्भर करेगा और फिटमेंट लोकेशन का चयन करते समय यह दिखाई देगा.)
>>ऑर्डर कंफर्मेशन डिटेल्स एसएमएस/ई-मेल के जरिए सुनिश्चित की जाएगी.
>> अगर bookmyhsrp.com पर प्लेट और स्टिकर के लिए बुकिंग नहीं हो पा रही है तो आप https://getmyhsrp.app/ पर भी ट्राई कर सकते हैं.)
Input : News18
¿Cómo detectar a un cónyuge que engaña en un matrimonio? Estos son algunos ejemplos de parejas infieles. https://www.xtmove.com/es/how-find-out-your-spouse-phone-that-they-cheated-you/