चेन्नई, आइएएनएस। चेन्नई की एक साफ्टवेयर सोल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी ने कुछ ही दिन पहले अपने पांच कर्मचारियों को एक करोड़ रुपये की कीमत वाली पांच BMW की गाड़ियां दीं थीं। इसी तर्ज पर चेन्नई की ही एक अन्य आइटी कंपनी ने भी अपने सौ कर्मचारियों को सौ मारुति कारें तोहफे में दी हैं। द कंपनी आइडिया2आइटी ने अपने उन सौ कर्मचारियों को सौ मारुति कारें तोहफे में दी हैं जो उनकी कंपनी में दस साल या उससे अधिक समय से काम कर रहे हैं। इस कंपनी में कुल पांच सौ कर्मचारी काम करते हैं।

दस साल पुराने स्टाफ को कंपनी ने तोहफे में दीं कारें

कंपनी चेयरमैन और सीईओ मुराली विवेकानंदन ने बताया कि वह कर्मचारियों को कार तोहफे में नहीं दे रहे बल्कि उन्हें उनकी मेहनत से अर्जित कारें उन्हें दी जा रही हैं। यह सभी लोग पिछले दस सालों से कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों ने देश को यहां तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने कुछ साल पहले कर्मचारियों से वादा किया था कि हम अपनी संपत्ति उनसे साझा करेंगे। उन्हें कारें देकर पुरस्कृत करना इसका पहला कदम है। हम निकट भविष्य में उन पर ऐसे ही और तोहफे न्योछावर करेंगे।

इससे पहले मिल चुके हैं आइफोन और सोने के सिक्के

कर्मचारी भी खुश हैं कि कंपनी उनके काम की कद्र कर रही है। कंपनी के एक कर्मचारी प्रशांत ने बताया कि हमें इससे पहले भी आइफोन और सोने के सिक्के कंपनी से तोहफे में मिले हैं। कार नि:संदेह एक बेहतर भेंट है और हम इसके लिए प्रबंधन के आभारी हैं। इस कंपनी के आफिस भारत के अलावा अमेरिका और मेक्सिको में भी हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि 2009 में सिलिकान वैली में इसने काम की शुरुआत एक कंसल्टिंग फर्म के तौर पर की थी और अब इसके आफिस अमेरिका, भारत और मेक्सिको में हैं।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *