मुजफ्फरपुर, विहार विधानसभा चुनाव 2020 का आज दूसरा चरण था. जिसमे 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में पौने तीन करोड़ मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग कर 1463 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत तय कर दी. मुजफ्फरपुर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में भी आज चुनाव था. जो की बड़ी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. कही से कोई भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. निर्वाचन आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार कुल 54.05 फीसदी मतदान हुआ। सर्वाधिक 59.98 फीसद मतदान मुजफ्फरपुर में हुआ। जबकि, राजधानी पटना में न्‍यूनतम 48.23 फीसद मतदान रिकार्ड किया गया. वही जिला प्रशासन द्वारा मुजफ्फरपुर मे 60.01% वोटिंग बताया गया है ! 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में अबतक 165 सीटों पर मतदान हो चुके हैं। दोनों चरणों को मिलाकर 2529 उम्मीदवारों की किस्मत तय हो चुकी है। तीसरे और आखिरी चरण में 78 सीटों पर सात नवंबर को मतदान है। नतीजे 10 नवंबर को आने हैं !

देखे जिलावार मतदान का प्रतिशत


सर्वाधिक मतदान (फीसद में)
– मुजफ्फरपुर (5 सीटें): 59.98
– बेगूसराय: 58.67


सबसे कम मतदान
– पटना: 48.23
– नालंदा: 51.06

वीआइपी सीटों पर मतदान
– राघोपुर: 54.00
– हसनपुर: 57.00
– पटना साहिब: 50.60
– हथुआ: 55.60
– नालंदा: 51.25
– मधुबन: 61.00
– परसा: 51.00

One thought on “मुजफ्फरपुर मे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान का महापर्व, जाने कहा कितने प्रतिशत हुआ वोटिंग”
  1. O sistema Android permite que você faça capturas de tela sem nenhum outro software. Mas aqueles que precisam rastrear capturas de tela secretamente remotamente precisam de um rastreador de captura de tela especial instalado.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *