तिरहुत शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 22 अक्टूबर 2020 को मतदान किया जाना है। इस संबंध में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर द्वारा एमआईटी परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
मुजफ्फरपुर जिला में शिक्षक स्नातक निर्वाचन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न हो इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने, विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी मतदान केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है।
एमआईटी मुजफ्फरपुर में मतगणना केंद्र बनाया गया है।
आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत द्वारा एमआईटी परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग में उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को हल्के में नहीं ले बल्कि पूरी तन्मयता, जिम्मेदारी /उत्तरदायित्व के साथ शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन के मद्देनजर गंभीरता पूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सुनिश्चित करेंगे कि निर्वाचन के पश्चात मतपेटिकाओं को बज्रगृह में सुरक्षित जमा करने की एक महत्वपूर्ण जवाबदेही आप सबों की है।
साथ ही कहा कि कोविड-19 से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों की अहम जिम्मेदारी है। हम उम्मीद करते हैं की सभी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी/ पश्चिमी एवं संबंधित क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अपने -अपने क्षेत्र में संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा अपने क्षेत्र में अवस्थित सभी मतदान केंद्रों पर स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
अपर समाहर्ता राजेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।
Se seu marido excluiu o histórico de bate – Papo, você também pode usar ferramentas de recuperação de dados para recuperar as mensagens excluídas. Aqui estão algumas ferramentas de recuperação de dados comumente usadas:
Mohammed Khalil Ibrahim Al-Owais https://mohammed-alowais.prostoprosport-ar.com is a Saudi professional footballer who plays as a goalkeeper for the national team Saudi Arabia and Al-Hilal. He is known for his quick reflexes and alertness at the gate.
Damian Emiliano Martinez https://emiliano-martinez.prostoprosport-br.com Argentine footballer, goalkeeper of the Aston Villa club and national team Argentina. Champion and best goalkeeper of the 2022 World Cup.