अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की साजिश के आरोप में सलमान खान समेत आठ फिल्मी हस्तियों पर दर्ज पुनरीक्षण वाद को गुरुवार को एडीजे प्रथम राकेश मालवीय ने खारिज कर दिया है। कोर्ट के फैसले से सलमान खान के अलावा फिल्मकार संजय लीला भंसाली, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार, दिनेश विजयन व साजिद नाडियावाला को राहत मिली है। इससे पहले सीजेएम कोर्ट ने भी आठों फिल्म हस्तियों पर दर्ज परिवाद को खारिज कर दिया था। सीजेएम ने मामले को अधिकार क्षेत्र से बाहर का बताते हुए केस को खारिज कर दिया था।
इसके बाद शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा ने जिला व सत्र न्यायालय में पुनरीक्षण (रीविजन) वाद दाखिल किया था। हालांकि, पुनरीक्षण वाद के खारिज करने के संबंध में आदेश पत्र जारी नहीं हो सका है। आदेश पत्र जारी होने पर खारिज होने के कारण पता चल सकेगा।
एकता कपूर के अधिवक्ता प्रियरंजन उर्फ अन्नू ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दर्ज पुनरीक्षण वाद खारिज हो गया है। बेबुनियाद आरोपों के आधार पर परिवाद दर्ज कराया गया था। अदालत के फैसले से हमलोग संतुष्ट हैं। घटना मुजफ्फरपुर के क्षेत्राधिकार से बाहर का है। शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि मामले को लेकर अब हाईकोर्ट का रुख किया जाएगा। खारिज होने के कारण के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। आदेश की प्रति के साथ हाईकोर्ट में अपील की जाएगी।
श्री ओझा ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार कहीं के कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने का प्रावधान दिया गया है। कोर्ट से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी, लेकिन अब मामला खारिज हो चुका है। करीब दस माह तक चली सुनवाई के बाद मामले को खारिज कर दिया गया है। मामले में लगातार फिल्मी हस्तियों के अधिवक्ता अदालत में पक्ष रख रहे थे। बीते पांच जून को कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद मामले को फैसले पर रख लिया था।
इनपुट : लाइव हिंदुस्तान