मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर में आठ लाख उपभोक्ताओं के घरों में अगले माह से अत्याधुनिक प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की योजना है। दीपावली, छठ पर्व के बाद नवंबर के प्रथम सप्ताह से शहर व आसपास के इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू होगा। जिले में आठ लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है। इसके पहले कंपनी के लोग हैंडबिल बांट कर उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहे हैं। घरों में, दुकानों में, चौक-चौराहों पर आने-आने वाले लोगों के बीच इसके फायदे के बारे में बता रहे हैं।

अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग लिमिटेड के सीनियर प्राटोकाल आफिसर ख्वाजा जमाल ने बताया कि मुहल्लों में स्मार्ट मीटर लगने से पहले वहां माइक से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उसके बाद बिजली अधिकारी शिविर लगाकर बिजली बिल में सुधार आदि की कार्रवाई करेंगे। पुराने बकाए का ब्योरा भी उपभोक्ताओं को बताया जाएगा। किस मद में कितनी कटौती की गई इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए छह से लेकर नौ सितंबर तक रामदयालु स्थित बिजली कार्यालय में सभी बिजली अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई। अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किए गए नए स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के जरिए उपभोक्ताओं की सारी भ्रांतियां दूर कर दी जाएंगी। यह नया मीटर स्मार्ट फोन की ही तरह काम करेगा। शाट-सर्किट होने पर भी स्मार्ट मीटर का कुछ नहीं बिगड़ेगा। घर में लोड के हिसाब से स्मार्ट मीटर आपको जानकारी देगा।

किसी उपभोक्ता को अगर तीन केवीए के लोड के बदले पांच केवीए आ रहा तो वे शीघ्र लोड बढ़वा सकेंगे। स्मार्ट मीटर बीप की आवाज के साथ जानकारी देकर अगाह करता है।

ब्लूटूथ से कर सकते रिचार्ज

स्मार्ट मीटर में एंड्रायड मोबाइल की तरह की-पैड लगा हुआ है। लोड अधिक जाने पर बिजली ट्रिप कर देगा। इस मीटर में ब्लूटूथ के अलावा जीओ और एयरटेल कंपनियों के सिम भी लगे हुए हैं। बिना नेटवर्क का भी यह काम करता है। नेटवर्क नहीं रहने पर आप ब्लूटूथ से रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लगने से उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। अत्याधुनिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में नहीं जानने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी के कर्मी डेमो देंगे। कमजोर अर्थिंग का भी इस मीटर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इनपुट : दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *